श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष बने सुदर्शन महतो
- Admin Admin
- May 31, 2025

रामगढ़, 31 मई (हि.स.)। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र स्थित कैथा में श्री श्री जगन्नाथ मंदिर के संचालन और रख-रखाव के लिए श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति का गठन किया गया।
इस समिति का उद्देश्य मंदिर से संबंधित सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करना और मंदिर से संबंधित धार्मिक आयोजनों को भव्यता प्रदान करना है।
सर्वसम्मति से हुए चुनाव में सुदर्शन महतो को अध्यक्ष चुना गया है। उनके नेतृत्व में मंदिर के विकास और धार्मिक परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी।
वही, संतोष महतो को सचिव का महत्वपूर्ण पदभार सौंपा गया है, जो समिति के प्रशासनिक कार्यों और आयोजनों के समन्वय की जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि, कुलदीप महतो को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो समिति के वित्तीय प्रबंधन और पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। समिति के नवगठित पदाधिकारियों ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की और मंदिर तथा समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
मौके पर अध्यक्ष सुदर्शन महतो ने कहा कि हम सभी मिलकर श्री श्री जगन्नाथ मंदिर को एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बनाने और इसकी गरिमा बनाए रखने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।
आगामी 27 जून को आयोजित होने वाले वार्षिक जगन्नाथ मेले की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने मेले को सफल बनाने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। मेले में भक्तों की सुविधा, सुरक्षा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कोषाध्यक्ष कुलदीप महतो ने बताया कि मेले के लिए आवश्यक धनराशि जुटाने और उसके उचित उपयोग की व्यवस्था की जा रही है।
सचिव संतोष महतो ने सभी ग्रामवासियों और आसपास के क्षेत्रों के भक्तों से अपील की है कि वे इस भव्य मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें।
बैठक में वार्ड पार्षद देवधारी महतो, सुकर महतो, चुनीलाल महतो, ध्यान चंद महतो, देवलाल महतो, सुरेश करमाली, रुपेन्द्र महतो, राधा महतो, शिव कुमार, राजेश कुमार, शक्ति महतो, राजकुमार महतो, मुनिनाथ महतो, प्रदीप महतो, संदीप महतो, राजकिशोर टाइगर, कुमार यश प्रीत सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश