सुगौली नगर पंतायत के सफाई कर्मी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
- Admin Admin
- May 29, 2025
पूर्वी चंपारण, 29 मई (हि.स.)। जिले के सुगौली नगर पंचायत के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए।
सफाई कर्मी साधु राउत,चंदन राउत,कन्हैया राउत,उमेश राउत सहित अन्य सफाईकर्मियो ने गुरूवार को नगर पंचायत के द्धार पर प्रदर्शन करते बताया कि हम सभी सफाई कर्मी मजदूर का भुगतान राशि दास एण्ड कम्पनी बेतिया के द्वारा प्रत्येक महीना के रविवार के साथ-साथ ईपीएफ एवं ईएसआईसी के नाम पर लगभग 18 माह में एक करोड़ चार लाख रुपये के राशि निकाल कर रख लिया है। जिसे अभी तक हम सभी मजदूरों के बैंक खाता में जमा नहीं कराया गया है। जिसके कारण हम सभी 112 मजदूरो को बार-बार हड़ताल करना पड़ रहा है।
कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा भी बार-बार हम सभी मजदूरों को आश्वासन मिलता रहा कि आप सभी मजदूरों की सभी रााशि का भुगतान दास एण्ड कम्पनी के माध्यम से करा दिया जायेगा। लेकिन राशि का भुगतान अब तक नहीं मिला। श्रम अधीक्षक के जिला कार्यालय मोतिहारी के द्वारा आदेश देने के बाद भी सभी सफाई कर्मी मजदूरों का बकाया राशि का भुगतान नही किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दास एंड कंपनी को पत्र लिखा गया है।यदि समय रहते समस्या का समाधान नही हुआ तो अग्रिम करवाई की जाएगी।फिलहाल सफाईकर्मियो के हड़ताल पर जाने के कारण शहर में कचरा का उठाव बाधित रहा,लिहाजा पूरे शहर में कचरा फैला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



