शिमला के जंगल में फंदे से लटका मिला युवती का शव

शिमला, 23 सितंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के समरहिल क्षेत्र के जंगल में एक युवती की फंदे से लटका शव मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। युवती की पहचान प्रोमिला (20) के रूप में हुई है और वह सिरमौर जिला की कमरु तहसील के बांटा गांव की मूल निवासी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती बीते शनिवार को समरहिल के चायली गांव में किराए पर रहने वाले अपने भाइयों के पास आई थी। युवती के दोनों भाई हिमाचल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। रविवार की रात युवती रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। इस पर परिजनों ने बालूगंज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट करवाई थी। बीती रात पुलिस ने युवती की तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया। सोमवार को युवती का शव पॉटर हिल के जंगल में पेड़ से लटका मिला। हालांकि पुलिस को घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है कि युवती ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं प्रेम प्रसंग की वजह से युवती ने खुदकुशी तो नहीं की। पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान कर चल रही है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर