आत्महत्या करने वाले सिपाही शुभम के मोबाइल की सीडीआर खंगालेगी पुलिस

मुरादाबाद, 06 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक पीएसी के आवास पर सिपाही शुभम कुमार ने सर्विस रायफल से आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। साथी और परिजनों से पूछताछ में पुलिस को कोई लाइन नहीं मिली। अब पुलिस सिपाही के मोबाइल की सीडीआर निकलवा रही है, जिससे पुलिस को कोई सुराग हाथ लग जाए। बुधवार को परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद शव लेकर चले गए थे।

बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के सैदपुरी गांव निवासी शुभम कुमार 2019 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। उनकी 23वीं वाहिनी पीएसी में तैनाती थी। इन दिनों उनकी ड्यूटी आईजी पीएसी के आवास पर चल रही थी। सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे शुभम कुमार ने गेट के पास ही गार्ड रूम में गोली मार ली थी। इंसास रायफल में टीआरबी (श्री राउंड बर्स्ट) सिस्टम लगा हुआ था, इसके कारण एक के बाद तीन गोलियां चलीं। तीनों गोलियां भेजा उड़ाते हुए बाहर निकल गईं थीं। पुलिस ने मौके से इंसास रायफल और उसका मोबाइल कब्जे में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर