छत्तीसगढ़ के सुकमा में तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू का छापा

सुकमा तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर ACB और EOW की टीम की छापे मार करवाई।

सुकमा, 10 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की टीम ने गुरुवर सुबह 06 बजे के करीब दो दर्जन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। तेंदूपत्ता बोनस राशि की वितरण में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर एक कार्रवाई की जा रही है। तेंदूपत्ता राशि में बड़ी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापा मार कर उनसे पूछताछ की जा रही है एवं जरूरी दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कम मच गया। तेंदूपत्ता से जुड़े कारोबारी भी सकते में है। इधर लंबे अरसे से तेंदूपत्ता बोनस राशि की भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाई जा रही थी।

उल्‍लेखनीय है कि तेंदूपत्ता बोनस राशि वितरण में गड़बड़ी के मामले में जांच कर डीएफओ को निलंबित किया गया था, जिसके बाद डीएफओ अशोक पटेल की सरकारी आवास सहित उनके परिजनों के यहां पर भी एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की छापेमार कार्रवाई एक महीना पूर्व की गई थी। इसी से जुड़े मामले को लेकर एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की छापेमार कार्रवाई सुकमा में दोबारा की गई। जिसमें सुकमा जिले अंतर्गत तेंदूपत्ता राशि में गड़बड़ी के मामले को लेकर फिर से एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की टीम के द्वारा तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घरों पर छापा मार कार्रवाई की गई। इसमें से अधिकांश तेंदूपत्ता प्रबंधन की आंखें कार्रवाई की जा रही है वहीं सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के घर में भी छापे मार कार्रवाई की गई है।

छह करोड़ रुपये से अध‍िक का घोटाले का है मामला-

सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस राशि की छह करोड़ की घोटाले के मामले की शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जांच की गई। इसमें से तीन करोड़ से अधिक की राशि का नकद वितरण किया जाना था और तीन करोड रुपये की राश‍ि खाते में ट्रांसफर करने की बात सामने आई थी, नकद वितरण की गई राशि में गड़बड़ी का मामला सामने आया था।

जांच में लापरवाही पाए जाने पर डीएफओ को निलंबित कर दिया था और इसके बाद से लगाता एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की छापेमार कार्रवाई की जा रही है और इस पूरे भ्रष्टाचार के उजागर करने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई हो रही है, वहीं पहली बार तेंदूपत्ता प्रबंधकों के खिलाफ छापे मार करवाई कर किया जा रहा है जो अपने आप में एक बड़ा मामला है। क्योंकि तेंदूपत्ता प्रबंधक हर बार तेंदूपत्ता बोनस राशि में गड़बड़ी का मामला सामने आता था। लेकिन इस बार एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की छापेमार कार्रवाई के चपेट में आ चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

   

सम्बंधित खबर