सुकमा : सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज किया 40 किलो वजनी आईईडी बम

सुकमा 28 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के फुलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग किनारे माओवादियों के द्वारा 40 किलो वजनी आईईडी बम प्लांट किया था जिसे सुरक्षा बलों ने सर्चिंग के दौरान बरामद कर सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि आज मंगलवार काे सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना अंतर्गत फुलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग किनारे माओवादियों द्वारा प्लांट किया गया 40 किलाेग्राम वजनी आईईडी बम को सुरक्षाबलों द्वारा बरामद किया गया, जिसे मौके पर सुरक्षित डिफ्यूज किया गया है, किसी प्रकार की जन एवं सम्पत्ति की क्षति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल के आस-पास सुरक्षा बलो द्वारा सघन सर्चिंग जारी है। आईईडी बम के रिकवरी एवं सुरक्षित डिफ्यूज करने में जिला पुलिस बल एवं 159 बीएन सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

   

सम्बंधित खबर