सुकमा में  जादू-टोना के शक में प्रधान आरक्षक समेत पांच की हत्या, पांच गिरफ्तार

सुकमा.15 सितंबर (हि.स.)। जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के ग्राम एतकल में जादू-टोने के शक में ग्रामीणों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को लाठी-डंडाें से बेहरमी

से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही सुकमा एसपी पुलिस बल और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर किया है।

जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के ग्राम एतकल में एक परिवार पर गांव के लोग जादू टोना करने का शक करते थे। इसे लेकर ग्रामीणों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों पर लाठी-डंडाें से हमला कर दिया। ग्रामीणाें ने मौसम कन्ना (60), उसकी पत्नी मौसम बिरी, मौसम बुच्चा (34), उसकी पत्नी मौसम अरजो (32) और करका लच्छी (43) को लाठी और डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद कोंटा पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में इसी गांव के निवासी सवलम राजेश (21), सवलम हिड़मा, कारम सत्यम (35), कुंजाम मुकेश (28) और पोड़ियामि एंका को गिरफ्तार कर लिया है। इतनी बड़ी घटना की सूचना मिलने पर सुकमा एसपी भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही कोन्टा एसडीएम शबाब खान भी मौके पर मौजूद हैं।फिलहाल पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के बलोदाबजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के छरछेद गांव में भी 12 सितंबर को इस तरह की एक सनसनीखेज वारदात हुई थी। यहां भी जादू टोने के शक में चार लाेगाें की हत्या कर दी गई थी

----------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर

   

सम्बंधित खबर