
सुल्तानपुर, 29 जून (हि.स.)। नगर कोतवाली के केएनआई बंधे के पास एक लहूलुहान युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान न हाेने पर अज्ञात में पंचनामा भरकर शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाल धीरज कुमार ने रविवार को बताया कि रविवार शाम एक अज्ञात युवक का शव एनआई बन्धा के पास से मिला है। शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से अपील की गई है। यदि कोई व्यक्ति इस अज्ञात शव को पहचानता हो तो वह उनके मोबाइल नंबर 9454404342 पर सूचना दे सकता है। शव को देखने से युवक की हत्त्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हाे सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता