
सुल्तानपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की लाश मिली है। परिजनों से हत्या की आंशका जताई है।
कोतवाली नगर थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि आज सुबह गोडवा चौकी क्षेत्र अंतर्गत पैगापुर स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास बुधवार की सुबह एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान थाना कुड़वार गांव प्रतापपुर के पूरे कुबेर तिवारी का पुरवा निवासी सूरजभान पुत्र मेघनाथ के रूप में हुई है। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि बीती देर रात बेटा दवा लेने के लिए निकला था। शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता