विश्व ओलंपिक दिवस पर जिला स्तरीय कबड्डी में सुमाड़ी-बी टीम बनी विजेता
- Admin Admin
- Jun 23, 2025
रुद्रप्रयाग, 23 जून (हि.स.)। विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग में विविध खेल गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में अंडर-17 बालक वर्ग की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को आज पुरस्कार वितरित किए गये।
प्रतियोगिता का उद्घाटन व समापन समारोह जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौथाण, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी ने संयुक्त रूप से किया। पुरस्कार वितरण समाराेह में अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अनुशासन, परिश्रम और खेल भावना के मूल मंत्र को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से चयनित टीमों ने सहभागिता की, जिनमें युवाओं का जोश एवं खेल के प्रति समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तिलकनगर और सुमारी बी टीमों के मध्य खेला गया। मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें टीम सुमाड़ी-बी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम तिलकनगर को 21-13 अंकों से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
विजेता और उपविजेता टीमों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में निर्णायक मनवर सिंह नेगी, प्रकाश सिंह, अरविन्द चौहान, अमित लिंगवाल आदि रहे।
-------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal



