जम्मू विश्वविद्यालय में बच्चों के लिए समर कैंप का किया उद्घाटन
- Neha Gupta
- Jun 19, 2025


जम्मू, 19 जून । जम्मू विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण विभाग में आज बच्चों के लिए समर कैंप का उद्घाटन किया गया। इस कैंप में बच्चों को विशेषज्ञों द्वारा रंगमंच, नृत्य और ललित कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कैंप का उद्घाटन प्रो. प्रकाश सी. अंताल (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) ने प्रो. मोनिका चड्ढा (चेयरपर्सन कैंपस कल्चरल कमेटी), प्रो. सारिका मन्हास (को-चेयरपर्सन कैंपस कल्चरल कमेटी), डॉ. हरलीन कौर (असिस्टेंट डीन एसडब्ल्यू), कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन, श्री सुमीत शर्मा (थिएटर), श्री सनी मुज्जू (नृत्य) और श्री निखिल सिंह (ललित कला) के साथ-साथ भाग लेने वाले बच्चों की उपस्थिति में किया।
इस वर्ष से कार्यशाला सद्भावना के तौर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के अलावा विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के बच्चों के लिए भी खुली है। इस नई पहल का उद्देश्य पूर्व छात्रों और उनके अल्मा मेटर के बीच शाश्वत बंधन को और मजबूत करना है।
बच्चों से बातचीत करते हुए प्रो. प्रकाश अंताल ने प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण शिविर से अधिकतम लाभ उठाने और अपनी रचनात्मक क्षमता को तलाशने के लिए इसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि परिसर में इस तरह की कार्यशालाओं के आयोजन का उद्देश्य प्रतिभागियों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता जगाना और संस्थान के प्रति अपनेपन की भावना पैदा करना है।
प्रो. मोनिका चड्ढा ने भी प्रतिभागियों से बातचीत की और उन्हें इस शिविर के दौरान अपने रचनात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए उन्होंने उनकी सराहना की और उन्हें बधाई दी।