समर स्कूल बन रहे दूर दराज क्षेत्रों के बच्चों के लिए शिक्षा का माध्यम

जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। पीर पंजाल पर्वतमाला में गुज्जर-बकरवाल समुदायों के बीच शैक्षिक मानकों को बढ़ाने के लिए भारतीय सेना ने दस स्थानों पर समर स्कूल यानि ग्रीष्मकालीन स्कूल शुरू किए हैं। 1 अगस्त से शुरू होने वाले ये स्कूल लगभग 200 छात्रों को शिक्षा प्रदान करेंगे जो आमतौर पर गर्मियों के दौरान अपने पशुओं के साथ प्रवास के कारण अपनी शिक्षा में व्यवधान का अनुभव करते हैं।

यह कार्यक्रम बच्चों के शैक्षणिक विकास का समर्थन करने के लिए चयनित शिक्षक, स्टेशनरी और किताबें प्रदान करता है। गुज्जर और बकरवाल आबादी वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करके इस पहल का उद्देश्य मूल्यवान शैक्षणिक सहायता प्रदान करना, प्रमुख अवधारणाओं की समझ में सुधार करना और छात्रों की शैक्षिक नींव को मजबूत करना है।

यह प्रयास वित्तीय बाधाओं को दूर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि प्रवासी जीवनशैली के बावजूद बच्चों की शिक्षा निर्बाध रूप से जारी रहे। समर स्कूल तब तक संचालित होंगे जब तक बकरवाल परिवार अपने समर कैंप से वापस नहीं आ जाते।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर