हिमाचल : शिमला और मनाली में खिली धूप, पहाड़ों पर वर्षा-बर्फबारी के आसार

शिमला, 15 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के मध्यवर्ती व मैदानी क्षेत्रों में शुक्रवार को मौसम साफ है और धूप खिल रही है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। हिल्स स्टेशनों शिमला और मनाली में भी धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है, जबकि सुबह-शाम पारा गिरने से ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने आज व कल पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चम्बा और कांगड़ा जिलों में वर्षा-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। हालांकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। 17 से 20 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने की उम्मीद है। जबकि 21 नवम्बर को मौसम में दोबारा से बदलाव आएगा और कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी का अनुमान है। राज्य में पिछले डेढ़ माह से बादलों के न बरसने से सूखे की स्थिति पैदा हो गई है। इससे गेहूं की बिजाई में देरी हो रही है।

मौसम विभाग ने 17, 18 व 19 नवम्बर को मैदानी इलाकों में सुबह व शाम घना कोहरा छाने की भी आशंका जताई है। इसे लेकर बिलासपुर और मंडी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन शहरों में आज कोहरे का ज्यादा असर नहीं देखा गया। मंडी व सुंदरनगर में सुबह दृश्यता 800 मीटर रही।

राज्य के तीन शहरों का माइनस में पारा

इस बीच राज्य में न्यूनतम तापमान में लगातार आ रही गिरावट से रातें सर्द हो गई हैं। जनजातीय इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है। लाहौल-स्पीति जिला के तीन शहरों का पारा माइनस में पहुंच गया है। यहां के ताबो, कुकुमसेरी और केलंग में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान क्रमशः -4.1 डिग्री, -2.2 डिग्री व -0.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो लाहौल-स्पीति के ही समधो में 2.2 डिग्री, किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री, मनाली व रिकांगपिओ में 5.4 डिग्री, शिमला में 9.6 डिग्री, सुंदरनगर में 8.1 डिग्री, भुंतर में 5.6 डिग्री, ऊना में 8.6 डिग्री, पालमपुर में 7.5 डिग्री,सोलन में 7.3 डिग्री, कांगड़ा में 8.2 डिग्री, मंडी में 9.3 डिग्री, हमीरपुर में 8.7 डिग्री, बिलासपुर में 10.7 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 11 डिग्री, कुफ़री में 8.4 डिग्री, नारकंडा में 6.1 डिग्री, भरमौर में 7.6 डिग्री, बजौरा में 5.8 डिग्री और सैंज में 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर