सिरसा: आधुनिक तकनीक से अपडेट रहें पुलिस कर्मचारी: एसपी विक्रांत भूषण

नशे की काली कमाई से अर्जित की गई सम्पति को अटैच करवाएं

सिरसा, 9 मार्च (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि पुलिस कर्मचारी ई- साक्ष्य ऐप, ई- चालान तथा ई- सम्मनिंग जैसी आधुनिक तकनीक से अपने आप को पूरी तरह से अपडेट रखें। एसपी विक्रांत भूषण रविवार को थाना व चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराध एवं अपराधियों तथा अन्य गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज करें। विभिन्न आपराधिक वारदातों में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अदालत में भी उनके खिलाफ बेहतर ढंग से पैरवी करें ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सूरत में सजा से न बच पाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संपति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर अनसुलझे मामलों को शीघ्र निपटाएं तथा विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करें। वांछित भगौड़ों की धरपकड़ तेज करें तथा आदतन अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलें।

एसपी ने कहा कि पीएम विंडो, सीएम विंडो, जन संवाद व हरसमय पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निश्चित समय अवधि में निपटारा कर सही समय पर जबाव भेजें तथा थाना में आए फरियादियों की गंभीरता से फरियाद सुन कर शीघ्र न्याय दिलवाएं ताकि पीडि़त व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। उन्होंने से थाना प्रभारियाें से कहा कि अपने क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों व नशे में सजायाफ्ता लोगों की प्रॉपर्टी का ब्यौरा जुटाएं और संबंधित विभाग से अनुमति लेकर नशे की काली कमाई से अर्जित की गई सम्पति को अटैच करवाएं। पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें और अधिक से अधिक चेकिंग व पैदल गश्त बढ़ाई जाए ताकि गृहभेदन व वाहन चोरी जैसी घटनाओं रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर