बार और बेंच के बीच सामंजस्य बैठाने के प्रबल समर्थक थे रामकृष्ण शर्मा : जिला जज

कानपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना लागू करवाने वाले एड. रामकृष्ण शर्मा को याद कर बार एसोसिएशन में उनकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जिला जज प्रदीप कुमार सिंह ने उन्हे याद करते हुए कहा कि उनका सदैव प्रयास रहता था कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य बना रहे, ताकि न्याय व्यवस्था और मजबूत किया जा सके।

कानपुर बार एसोसिएशन सभागार में गुरुवार को प्रख्यात समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता व प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना (अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना 1974 ) लागू कराने वाले स्मृति शेष पं रामकृष्ण शर्मा की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिला जज प्रदीप कुमार सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि श्री शर्मा के दिखाए रास्ते और सिद्धांतों पर चलकर हम बार और बेंच के सामंजस्य को बढ़ा न्याय व्यवस्था को और मजबूत करें यही श्री शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित सिंह ने कहा कि श्री शर्मा के जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि सन 1974 में हुई जब उन्होंने हेमवती नन्दन बहुगुणा के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की प्रथम योजना अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना 5000 रुपए की लागू करवाई। जिसे बढ़वाने के लिए उनके पुत्र पं. रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने वर्षो संघर्ष किया जो वर्ष 2014 में सफल हुआ और योजना की राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपए की गई, जो आज दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को प्राप्त हो रही है। श्री शर्मा ने अपना सारा जीवन अधिवक्ता कल्याण और अधिवक्ता गौरव को बढ़ाने में लगाया।

कार्यक्रम आयोजक पं. रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने कहा कि पिता जी का सपना था कि अधिवक्ताओं की पेंशन योजना हो, अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा और युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना लागू होनी चाहिए। हम उक्त योजनाओं को लागू करा पिता के सपने को पूरा करने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में जनपद न्यायाधीश द्वारा एआईबीई एग्जाम पास कर अधिवक्ता परिवार में सम्मिलित होने वाले नवागंतुक युवा अधिवक्ताओं राकेश सिद्धार्थ, एकता पटेल, इंद्रेश मिश्रा, वैशाली गुप्ता, आकाश यादव, राहुल कुमार, मनु पांडे, सत्यम शुक्ला, मोहन रावत, रावेंद्र कुमार, अंशुमान दीक्षित, सुनील बाजपेई, शुभांशु शुक्ला, शौर्य दरियाबादी, कमल मिश्र, राकेश शर्मा सहित 51 अधिवक्ताओं को सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला जल ने कहा कि आप युवा अधिवक्ताओं को अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सानिध्य में निरंतर अदालती कार्यवाही में उपस्थित के साथ—साथ नवीनतम विधिक निर्णयों की जानकारी लेना अधिवक्ता वृत्ति के लिए महत्वपूर्ण होगा।

इस दौरान एडीजे प्रथम राजेश चौधरी, विकास गोयल, शेष बहादुर निषाद (न्यायाधीशगण), अधिवक्ता राम नवल कुशवाहा, अजीत शुक्ला, सोमेंद्र शर्मा, अरविन्द दीक्षित, हरिशंकर चतुर्वेदी, संजीव कपूर, शुभम जोशी, प्रियम जोशी, के के यादव आदि मौजूद रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Md. Mahmad

   

सम्बंधित खबर