गर्मी का सर्जिकल स्ट्राइक, बारह शहरों का पारा 45 पार, श्रीगंगानगर@47.8
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

जयपुर, 12 जून (हि.स.)। प्रदेश वासियों पर गर्मी का सितम जारी है। सूरज से निकली रही आग से प्रदेश के 12 शहरों का दिन का पारा 45 डिग्री के पार तो वहीं 7 शहरों का रात का पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया। 47.8 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर देश का सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन तक प्रदेश में हीटवेव और उष्ण रात्रि का अलर्ट जारी किया है। तेज गर्मी के चलते आमजन के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आए। दोपहर बाद शहरों में सड़कें सूनी नजर आई। लोग पेड़ की छांव तलाशते नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर के अलावा जयपुर, चूरू, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, पिलानी, वनस्थली, अलवर और दौसा का दिन का पारा 45 तो वहीं भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर , श्रीगंगानगर और प्रतापगढ़ का रात का पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया। 32.6 डिग्री के साथ प्रतापगढ़ की रात सबसे गर्म रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को पूर्वी और पश्चिम राजस्थान में कहीं कहीं उष्ण लहर तथा उष्ण रात्रि दर्ज की गई और राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 30 से 55 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में आगामी 48 घंटो में तापमान में 1 से 2 डिग्री और बढ़ोतरी होने तथा बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ में 13 जून को अधिकतम तापमान 47-48 डिग्री, भीषण लू, ऊष्णरात्री का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में भी आगामी 2 दिन अधिकतम तापमान 44-47 डिग्री व हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है। बीकानेर संभाग व आसपास के क्षेत्रों में आगामी दो दिन तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है।
जयपुर ने गर्मी के आमजन को किया बेहाल
जयपुर में तेज गर्मी ने आमजन के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आए। दोपहर बाद जयपुर की सड़कें सूनी नजर आई। जून माह में पहली बार जयपुर का पारा 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के पारे में 0.8 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 45.2 और न्यूनतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी तीन दिन जयपुर के पारे में अभी और उछाल देखने को मिल सकता है। 15 जून के बाद जयपुर में प्री मानसून की बारिश शुरू हो सकती है। इससे आमजन को तेज गर्मी से राहत मिलेगी। जयपुर में सुबह तेज धूप खिली तो वहीं दोपहर बाद आसमान में छितराए बादल नजर आए।
प्रमुख शहरों का तापमान
श्रीगंगानगर 47.8
कोटा 46.3
चूरू 46.2
चित्तौड़गढ़ 45.9
पिलानी 45.7
अलवर 45.4
जैसलमेर 45.3
बीकानेर 45.2
जयपुर 45.2
दौसा 45.2
वनस्थली 45.2
फलौदी 45
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश