कच्छ के सफेद रण में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम करेगी आकाश में हैरतअंगेज करतब
- Admin Admin
- Jan 29, 2025

अहमदाबाद, 29 जनवरी (हि.स.)। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (स्कैट) 31 जनवरी और 1 फरवरी को कच्छ के सफेद रण के आकाश में हैरतअंगेज करबत दिखाएगी। सफेद रण के ऊपर आकाश में लाल रंग की रेखाएं अद्धभुत और मनमोहक दृश्य उकेरेंगी। टीम लक्ष्य को साधकर बेजोड़ प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित करेगी। इसमें भारतीय वायुसेना के पायलट्स की कुशलता, निपुणता और क्षमता का भी प्रदर्शन साथ-साथ होगा।
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की प्रख्यात नौ विमान की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम की ओर से प्रदर्शित हाेने वाले एरोबेटिक एयर प्रदर्शन में कार्य कुशलता और सतर्कता देखने को मिलती है। यह भारतीय वायु सेना की मुख्य विशेषता मानी जाती है।
जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना की प्रख्यात सूर्य किरण एरोबेटिक टीम की रचना वर्ष 1996 में की गई थी। यह विश्व की प्रख्यात नौ विमानों की एरोबेटिक टीम में से एक है। इसे एशिया की एकमात्र एरोबेटिक टीम होने का भी गौरव हासिल है। इस अद्वितीय टीम ने भारत में अब तक 500 से अधिक प्रदर्शन किए हैं। इसके अलावा इस टीम ने भारत के बाहर के देश चीन, श्रीलंका, म्यानमार, सिंगापोर, यूएई, थाइलैंड आदि देशों में भी प्रदर्शन किया है। यह टीम स्कैट के रूप में जानी जाती है, जिसका उद्देश्य सदैव सर्वोत्तम यानी हमेशा श्रेष्ठ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय