भीलवाड़ा के छात्र की गुजरात में संदिग्ध हालात में मौत, सीबीआई जांच की उठी मांग

भीलवाड़ा के छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत, सीबीआई जांच की उठी मांग 2

भीलवाड़ा, 17 मार्च (हि.स.)। गुजरात के गोंडल में भीलवाड़ा के जबरकिया गांव के 30 वर्षीय छात्र राजकुमार जाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के विरोध में सोमवार को सर्वसमाज ने भीलवाड़ा में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मृतक के पिता रतनलाल जाट ने गुजरात के गोंडल विधायक गीताबा जडेजा और पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा के बेटे गणेश जडेजा पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की।

मृतक के पिता रतनलाल जाट ने कलेक्टर जसमीत सिंह संधु को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उन्हें गुजरात पुलिस पर भरोसा नहीं है और वे इस मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा राजकुमार यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। 2 मार्च को जब वे अपने बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तब गोंडल विधायक के निवास के सामने उन्हें रोककर मारपीट की गई। किसी तरह वे बचकर निकले, लेकिन बाद में उनके बेटे को घर से उठा लिया गया।

रतनलाल ने आरोप लगाया कि आरोपिताें ने साजिश के तहत उनके बेटे को सीसीटीवी कैमरों में सड़क पर घूमते हुए दिखाया और फिर उसकी हत्या कर शव को सड़क पर डाल दिया। 9 मार्च को उन्हें बताया गया कि राजकुमार की 4 मार्च को एक्सीडेंट में मौत हो गई थी और 10 मार्च को शव सौंपा गया।

उधर गुजरात पुलिस का कहना है कि राजकुमार जाट की मौत बस की टक्कर से हुई दुर्घटना के कारण हुई है। हालांकि, मृतक के पिता ने इस दावे को नकारते हुए इसे हत्या करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के शरीर पर चोटों के कई निशान हैं, जो यह साबित करते हैं कि उसकी हत्या की गई।

राजकुमार जाट की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार को हजारों लोग भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस घटना की सीबीआई जांच नहीं करवाई गई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो राजस्थान से गुजरात तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पूर्व विधायक जयराज जडेजा के बेटे गणेश जडेजा का पुतला फूंककर आक्रोश प्रकट किया।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, कपासन के पूर्व विधायक बद्रीलाल और अन्य नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि इस मामले की सीबीआई जांच हो, गोंडल विधायक जडेजा के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई जाए, सभी आरोपिताें का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया जाए और रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। साथ ही, गुजरात सरकार से पीड़ित परिवार और अन्य राजस्थानी प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई।

रतनलाल जाट पिछले 30 वर्षों से गुजरात के गोंडल में व्यवसाय कर रहे हैं। उनका बेटा राजकुमार भी वहीं से यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। परिजनों का कहना है कि राजकुमार की मौत हादसा नहीं, बल्कि एक साजिश के तहत की गई हत्या है। अब पूरे समाज और विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिलने के बाद वे न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद

   

सम्बंधित खबर