जैसलमेर के नाचना क्षेत्र से पकड़ा गया संदिग्ध

जैसलमेर, 19 मार्च (हि.स.)। जैसलमेर के नाचना क्षेत्र से एक संदिग्ध पकड़ा गया है।

सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाचना के भारत पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से पकड़े गए संदिग्ध की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष लग रही है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध क्षेत्र के पास घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ शुरू की गई है।नाचना थाने के एएसआई लक्ष्मण राम ने बताया कि पकडा गया व्यक्ति अपना नाम बार बार बदल रहा है और अपने दो नाम रवि किशन व शाही प्रताप बता रहा है। संदिग्ध को चिकित्सकीय जांच के लिए नाचना चिकित्सा केंद्र लेकर गए और उसकी आवश्यक स्वास्थ्य जांच करवाई जा रही है। संदिग्ध व्यक्ति के पास चार आधार कार्ड अलग अलग नाम के व अलग अलग राज्य के मिले हैं। संदिग्ध के 13 मार्च को फलोदी जिले के बाप से एक नोकिया का फोन खरीदने की जानकारी सामने आई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

   

सम्बंधित खबर