शुभेंदु अधिकारी ने कश्मीर इस्लामिक आतंकवादी हमले में मारे गए बितन अधिकारी के परिजनों से की मुलाकात
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

कोलकाता, 24 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए बितन अधिकारी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से शोकसंतप्त परिवार को अलग-अलग आर्थिक सहायता देने की अपील की और भरोसा जताया कि जल्द ही मुआवज़ा घोषित किया जाएगा।
शुभेंदु अधिकारी ने दक्षिण कोलकाता के बैष्णवघाटा स्थित बितन के आवास पर जाकर उनकी पत्नी सोहिनी अधिकारी और अन्य परिजनों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और परिजनों की सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी की नेता अग्निमित्रा पॉल और रुद्रनील घोष के संपर्क नंबर भी दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अधिकारी ने कहा कि बितन अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और फ्लोरिडा में रहते थे। उनकी पत्नी गृहिणी हैं और उनके माता-पिता बेहाला में रहते हैं जो बीमार हैं। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार दोनों को आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि बुधवार शाम जब सोहिनी अधिकारी कश्मीर से बितन का पार्थिव शरीर लेकर लौटीं, उस वक्त एयरपोर्ट पर उनकी उनसे बातचीत हुई थी। उन्हीं के अनुरोध पर गुरुवार को उन्होंने उनके आवास जाकर मुलाकात की, जहां अंतिम संस्कार की रस्में चल रही थीं।
तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष द्वारा बितन के माता-पिता को भी मुआवज़े में शामिल करने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारी ने कहा कि बिलकुल, माता-पिता को मुआवज़े से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए। लेकिन किसने कहा कि उन्हें बाहर रखा जाएगा? यह राजनीति का समय नहीं है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे राजनीति से ऊपर उठकर इस शोकग्रस्त परिवार के साथ खड़े हों।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने मारे जाने से पहले पीड़ितों की धार्मिक पहचान पूछी थी। इस पर अधिकारी ने बंगाल के पर्यटकों से अपील की, मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि फिलहाल कुछ क्षेत्रों की यात्रा से बचें। घूमने के लिए देश में सैकड़ों अन्य स्थान हैं।
अधिकारी ने इस हमले को इस्लामिक आतंकवाद करार देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान द्वारा पूर्वनियोजित और संगठित हमला था। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला विदेश मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए वह इससे अधिक टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पहले ही देश का रुख स्पष्ट कर चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर