शुभेंदु पर हमले को लेकर सड़कों पर उतरी भाजपा, ‘हिंदू-हिंदू भाई-भाई’ के नारे
- Admin Admin
- Jan 13, 2026

पश्चिम मेदिनीपुर, 13 जनवरी (हि. स.)। जिले के चंद्रकोणा रोड क्षेत्र (शालबनी विधानसभा) में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर कथित हमले और भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रही राजनीतिक हिंसा के विरोध में मंगलवार को भाजपा झाड़ग्राम सांगठनिक जिला की ओर से धिक्कार जुलूस एवं परिवर्तन संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयं नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने ‘हिंदू-हिंदू भाई-भाई’ के नारों के साथ विशाल रैली का नेतृत्व किया।
भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया कि हाल ही में चंद्रकोणा रोड इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं पर सुनियोजित हमला किया गया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए। पार्टी नेताओं ने दावा किया कि इसी सिलसिले में शुभेंदु अधिकारी पर भी हमला करने की कोशिश की गई, जिसे लेकर पूरे जिले में आक्रोश व्याप्त है। भाजपा का आरोप है कि घटना के समय पुलिस की भूमिका निष्क्रिय रही।
सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में राजनीतिक हिंसा अब आम बात हो गई है। मुझ पर हमला सत्ता के संरक्षण में चल रही अराजकता का उदाहरण है। यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है।
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और विरोध की आवाज को दबाने के लिए हिंसा का सहारा लिया जा रहा है। शुभेंदु अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं और लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे।
कार्यक्रम के तहत धिक्कार जुलूस चंद्रकोणा रोड स्टेशन क्षेत्र से शुरू होकर मुख्य बाजार तक निकाला गया। इस दौरान ‘हिंदू-हिंदू भाई-भाई’, ‘राजनीतिक हिंसा बंद करो’ और ‘लोकतंत्र बचाओ’ जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
सभा में उपस्थित भाजपा वक्ताओं ने शुभेंदु अधिकारी पर हुए कथित हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की। साथ ही आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और जनसंपर्क अभियान तेज करने का संकल्प भी लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



