एनटीपीसी कहलगांव में स्वच्छता शपथ और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित

भागलपुर, 14 सितम्बर (हि.स.)।नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) कहलगांव में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत विनायक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास स्वच्छ भारत शपथ एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संदीप नायक परियोजना प्रमुख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छ भारत मिशन के प्रति समर्पण को पुनः सुदृढ़ करना था। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वयं श्रमदान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान शपरिसर की साफ-सफाई और स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए इस अभियान को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।

एनटीपीसी कहलगांव के अधिकारियों ने इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की और समाज के सभी वर्गों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत आने वाले दिनों में, स्कूली छात्रों के लिए स्वच्छता पर केंद्रित विभिन्न प्रतियोगिताएँं, नुक्कड़ नाटक एवं परियोजना और आवासीय परिसर में सफाई अभियान तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उपरोक्त कार्यक्रम में बी राजेंद्र कुमार महाप्रबंधक ओ एंड एम, डॉ सुष्मिता सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीवन ज्योति चिकित्सालय, सौरभ शर्मा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर