स्वच्छ रक्सौल संस्था की टीम ने 5 माह की बच्ची को लावारिस अवस्था में किया बरामद 

पूर्वी चंपारण,03 जनवरी (हि.स.)।आईसीपी ब्रांच रेलवे लाइन से सटे रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 से शुक्रवार को एक 5 माह की बच्ची को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया है। अज्ञात बच्ची को रेस्क्यू कर हरैया थाना की मदद से सुरक्षित बालिका गृह मोतिहारी भेजा गया है। इसकी जानकारी देते हुए स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वार्ड नंबर 1 के ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गयी कि गेट संख्या 34 से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात बच्ची रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में रखी हुई है। कड़ाके की ठंड के बीच बच्ची को मात्र एक पतले कपड़े में लपेट कर रखा गया था, जब तक टीम पहुंची बच्ची को काफी ठंड लग गयी थी।बाद में उसे सुरक्षात्मक उपाय करते हुए गर्म कपड़े पहनाए गये।

इस दौरान स्वच्छ रक्सौल संगठन की महिला स्वंयसेवक रितिका श्रीवास्तव व साबरा खातून के सहयोग से बच्ची को सुरक्षित हरैया थाना लाया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना के बाद पहुंची हेल्पलाइन की टीम को बच्ची को सुरक्षित सौपा गया। जिसे लेकर टीम बालिका गृह मोतिहारी के लिए रवाना हो गई। हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि स्वच्छ रक्सौल संस्था के द्वारा जिस बच्ची को रेस्क्यू करके लाया गया था, उसको चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर