नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू, 31 मई तक होंगे जागरूकता कार्यक्रम
- Admin Admin
- May 16, 2025

शिमला, 16 मई (हि.स.)। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार तथा एसजेवीएन के निगम मुख्यालय शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (एनजेएचपीएस) में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ 16 मई से हुआ जो 31 मई तक चलेगा। पखवाड़े की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई। इसमें परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक (विद्युत) राजीव कपूर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
शपथ समारोह में झाकड़ी और नाथपा डैम परिसर के समस्त अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। साथ ही, एसजेवीएन फाउंडेशन की मोबाइल हेल्थ यूनिट सतलुज संजीवनी सेवा के माध्यम से दोफदा और मंघारा गांव में भी स्थानीय लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान एसजेवीएन द्वारा अनेक रचनात्मक एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रैलियां और अन्य जन-जागरूकता गतिविधियाँ शामिल हैं। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण समुदाय में स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता फैलाना है।
एसजेवीएन की यह पहल न केवल स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती देती है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। एसजेवीएन का मानना है कि स्वच्छता केवल एक व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी नहीं बल्कि एक सतत अभ्यास है जो सामूहिक प्रयासों से राष्ट्रीय आंदोलन का स्वरूप ले सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा