
कैथल, 4 मार्च (हि.स.) l राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने लोगों को स्वच्छता संबंधी जागरूकता प्रदान कर राष्ट्र को उत्कृष्ट संदेश दिया था और स्वच्छ भारत का एक सपना देखा था। राष्ट्रपिता का यह स्वप्न अब पूर्ण होता दिख रहा है। यह जानकारी जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर एवं सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ऑफिसर प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर ने मंगलवार को आम लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए दी। झींंजर ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन की पहली प्राथमिकता है और देश को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी भारत के सभी नागरिकों की बनती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा लगभग 10 वर्ष पहले 2 अक्टूबर 2014 से शुरू किए गए इस स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत राष्ट्रीय आंदोलन को काफी सफलता मिली है। झींंजर ने कहा कि हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह खुले में शौच करने, कुड़ा-करकट डालने वाले व्यक्ति को ऐसा करने से रोके और समझने का प्रयास करे। इस अवसर पर समाजसेवी अध्यापक बूटा सिंह ने कहा कि घर, कोठी, दफ्तर या दुकान पर कूड़ेदान लगाना चाहिए तथा उस कूड़े का निपटान नगर पालिका की गाड़ी में ही करें। बूटा सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत का निर्माण अधिक से अधिक पेड़ लगाने, कचरा मुक्त वातावरण बनाने तथा सुलभ शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाने से ही हो सकता है। कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों युवाओं ने स्वच्छता में पूर्ण सहयोग का प्रण लिया कि वे राज्य सरकार के हर संभव प्रयास में पूर्ण सहयोग देंगे। कार्यक्रम में उपस्थित सतनाम सिंह व काला राम ने राजा सिंह झींंजर इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा स्वास्थ्य, सहयोग और सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों एवं बेसहारा लोगों की पूरी मदद करती है। इस अवसर पर सुमित कुमार, गौरव, राहुल, विनोद, तरसेम सिंह, गुरविंदर, राजबाला सहित अनेक युवा उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा