स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली में सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति: अबू नसर आलम

किशनगंज,01अगस्त(हि.स.)। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पौआखाली में सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है कि उक्त अस्पताल में शुद्ध पेयजल के लिए लगाए गए मशीन (आरो) जिससे शुद्ध पेयजल निकल ही नहीं रहा है तो वहीं साफ-सफाई के नाम पर भी सिर्फ खाना पूर्ति ही नजर आ रही है। गंदगी ऐसी है कि एक बार आप जिस टॉयलेट या वॉशरूम में चले जाएंगे तो वहां से दोबारा आने के बाद जाने से भी कतराएंगे क्योंकि गंदगी और बदबू ऐसी मानो सहन करने लायक नहीं ।

आगे पेशेंट रूम और पेशेंट के बैठने वाली जगह पर पंखा तक लगा हुआ नहीं है और जो पंख लगे हैं उनमें से कुछ पंखे खराब हैं। हालांकि स्टाफ रूम के सभी पंख संचालित नजर आए। इस संबंध में मौके पर मौजूद एक मरीज की महिला परिजन ने आफ कैमरा बताया कि पंखा नहीं लगाया गया है और हाथ पंखा से ही काम चलाना पड़ रहा है। आखिर इस व्यवस्था के लिए किसे जिम्मेदार माना जाए। क्या उक्त अस्पताल में मेंटेनेंस या फिर साफ सफाई के लिए सरकार द्वारा खर्च आवंटित नहीं किया जाता है यह बड़ा मुद्दा और बड़ा सवाल है विभाग के ऊपर।

मौके पर मौजूद स्टाफ में कोई भी कुछ भी बताने से कतराते हुए नजर आते हैं। कुछ दिन पूर्व ही महिला नसबंदी को लेकर शिविर लगाया गया और महिलाओं का नसबंदी किया गया। इस दौरान भी भीषण गर्मी में पंखे की व्यवस्था नहीं थी इसके बाद स्थानीय कुछ लोगों और नेताओं के बोलने के पश्चात सुविधा उपलब्ध कराई गई थी लेकिन हैरानी की बात है कि जहां पंखे लगाए गए उस छत में पंखे अब नजर नहीं आ रहे हैं।

गौर करे कि एम्बुलेंस भी जर्जर स्थिति में है। मामले को लेकर नगर पंचायत पौआखाली के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम कहना है कि मरीज से ज्यादा अस्पताल बीमार है और उसे इलाज की जरूरत है। इसमें अगर जिम्मेदार माना जाए तो नेता से लेकर विभाग तक जिम्मेदार है जो इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार सिन्हा का कहना है की समस्या को लेकर सांसद को भी अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नजर नहीं आई। वहीं उन्होंने विभाग से मांग की है की समस्या को जल्द से जल्द निपटाया जाए और लोगों को सहूलियत दिलाई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर