लोहरदगा में मतदाता जागरुकता के लिए फुटबॉल मैच 

लोहरदगा, 29 अक्टूबर (हि.स.)। स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा मतदाताओं और फ्यूचर मतदाताओं के लिए आज नदिया मुख्यमंत्री उत्कृष्ट उच्च विद्यालय लोहरदगा स्थित फुटबॉल मैदान में स्वीप कोषांग की ओर से फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह मैच वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए नामित डिस्ट्रिक्ट आइकॉन के रूप में क्रिकेट खिलाड़ी व कोच अमित कुमार की देख-रेख में खेला गया। मैच का उद्देश्य वहां मौजूद खिलाड़ियों, युवा मतदाताओं और भविष्य के मतदाताओं से मतदान की महत्ता बतायी गई। साथ ही अपने घरों में मौजूद अभिभावकों-परिजनों से भी 13 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई। मैच के उपरांत सभी को मतदाता शपथ भी दिलायी गई। मैच के उपरांत मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली गयी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर