सैनिक स्कूल के छात्र को स्पीयर कॉर्प्स ने त्वरित कार्रवाई कर बचाया
- Admin Admin
- Jan 26, 2025
कोहिमा, 26 जनवरी (हि.स.)। सैनिक स्कूल कोरुकोंडा के छात्र उत्कर्ष मोहन भनारकर बीते 19 दिसंबर को सिकंदराबाद से विजयनगरम की यात्रा के दौरान लापता हो गये थे।
23 जनवरी को उत्कर्ष ने अपने पिता को सूचित किया कि उन्हें अपराधियों ने नशीला पदार्थ देकर लूट लिया और वह अगरतला की ओर ले जाया जा रहा है। उनके माता-पिता ने तुरंत स्पीयर कॉर्प्स के सैनिकों से मदद मांगी। स्पीयर कॉर्प्स ने रेलवे सुरक्षा बल और चाइल्ड वेलफेयर कमीशन के साथ समन्वय कर उत्कर्ष को अगरतला रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित बचा लिया।
बचाव के बाद उत्कर्ष को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और 25 जनवरी को नागरिक उड़ान के माध्यम से घर भेजा गया। उसके माता-पिता ने उत्कर्ष के वापसी पर संतोष व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



