दरभंगा तारडीह प्रखंड में रास्ता विवाद का त्वरित समाधान — एडिशनल एसडीएम सोनल कुमार महतो की संवेदनशील पहल
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
दरभंगा, 25 नवंबर (हि.स.)। तारडीह प्रखंड के कथवार गांव में रास्ता अवरुद्ध किए जाने के मामले में एडिशनल एसडीएम सोनल कुमार महतो ने मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। गांव की अशोक देवी ने अपने पड़ोसी द्वारा रास्ता बंद कर देने की शिकायत एसडीओ कार्यालय में की थी, जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया।
अशोक देवी का कहना है कि उनके घर तक पहुंचने का वर्षों पुराना रास्ता था, लेकिन पड़ोसी रामकुमार दास ने आगे की जमीन खरीदकर रास्ता बंद कर दिया, जिससे उनके लिए घर से निकलना भी मुश्किल हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल एसडीएम सोनल कुमार महतो ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और रामकुमार दास को नोटिस जारी किया।
निरीक्षण के दौरान महतो ने स्पष्ट कहा कि पुराने चालू रास्ते को बंद करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि अमानवीय भी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अशोक देवी के लिए उनके पड़ोसी की खाली पड़ी जमीन से वैकल्पिक रास्ता उपलब्ध कराने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक़्क़त न हो।
स्थानीय लोगों ने एडिशनल एसडीएम की सक्रियता और न्यायसंगत कार्यवाही की प्रशंसा की है। सोनल कुमार महतो ने एक बार फिर साबित किया कि प्रशासनिक पद सिर्फ अधिकार का नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का भी होता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra



