शहर के तैराकों ने लाइफ सेविंग स्किल्स का किया शानदार प्रदर्शन

लखनऊ, 07 अप्रैल (हि.स.)। शहर के प्रतिभावान तैराकों ने पानी में डूबते व्यक्ति की जान बचाकर और तैराकी की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन कर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। तैराकों ने अपने तैराकी के उम्दा प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया।

कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को दरोगा खेड़ा, कानपुर रोड स्थित ग्रीनबेरी वर्ल्ड स्कूल के नवनिर्मित स्विमिंग पूल पर शुभारम्भ हुआ। भारतीय स्पोर्ट्स डेवलपमेंट संस्था के मार्गदर्शन में संचालित पूल (तरणताल) में स्कूल एवं शहर के प्रतिभावान तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया। संस्था निदेशक प्रशांत कुमार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व फूल भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि यूपी अंडर वॉटर फिन स्विमिंग एसोशिएशन के सेक्रेटरी नरेंद्र सिंह चौहान ने भारतीय स्पोर्ट्स डेवलपमेंट के कर्ता धर्ता प्रशांत कुमार, स्कूल प्रबंधन के पूल संचालन एवं खेल जगत की नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की सराहना की। अंतरराष्ट्रीय गोताखोर एवं सहायक कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल अखिलेश कुमार ने लखनऊ के दादूपुर गांव के तैराकों की उपलब्धियों की प्रशंसा की। ग्रीनबेरी वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर आयुषी गुप्ता ने प्रतिभाओं की प्रशंसा की।

अंडर वॉटर प्रतिस्पर्धा में शिवम सिंह व शैलेन्द्र चौहान, फ्री स्टाइल व ब्रेस्ट स्ट्रोक आदि प्रतिस्पर्धाओं में अभिजीत यादव, सतीश चौहान और जय चौहान ने शानदार प्रदर्शन कर प्रभावित किया। प्रिंसिपल सुमन राणा ने पूल में तैराकों के किए गए स्विमिंग प्रदर्शन की सराहना कर बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर