स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले के बूंगीधार स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग

पौड़ी गढ़वाल, 16 नवंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत के गृह जनपद के थलीसैंण ब्लाक के स्यूंसाल के ग्रामीणों ने बूंगीधार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। जिससे उनको स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और ग्रामीण अन्य अस्पतालों में जाकर इलाज करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द ही उच्चीकरण करने की मांग उठाई है।

स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि बूंगीधार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं नहीं होने के चलते उन्हें काशीपुर, दिल्ली, देहरादून के अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते है। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था होने के चलते गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कहा कि अस्तपाल के लिए नए भवन बनाया जाना प्रस्तावित है लेकिन करोड़ों की लागत से भवन बनने से ग्रामीणों की समस्याएं हल नहीं होंगी। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण करने की मांग की है। ज्ञापन में मीना देवी, कमला, सुंदरी, दीपा, राजी, गोदांबरी, नीमा, संगीता, लीला, कमला, लक्ष्मी आदि के नाम शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर