टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट-चंदवान और डायमंड 11 की टीम रही विजेता

T-20 Cricket Tournament- Chandwan and Diamond 11 team were the winners


कठुआ 20 मार्च । पुलिस स्टेशन बिलावर के भड्डू ग्राउंड चैगान क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत नशा मुक्त भारत अभियान विषय पर टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज दो मैच खेले गए। पहला मैच चंदवां बनाम आरसीसी बिलावर टीम के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मैच डायमंड 11 बनाम 11 स्टार टीम के बीच खेला गया।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन सुबह के सत्र में पहला मैच चंदवां बनाम आरसीसी बिलावर टीम के बीच खेला गया जिसमें चंदवां टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 153 रन बनाए। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीसी बिलावर टीम 154 रनों के दिए गए लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और केवल 100 रन ही बना पाई। इस प्रकार चंदवां टीम ने 54 रनों से मैच जीत लिया, जिसमें सतनाम सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 64 रन बनाए और 05 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

दूसरा मैच डायमंड 11 टीम बनाम 11 स्टार टीम के बीच खेला गया जिसमें डायमंड 11 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 156 रन बनाए। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 11 स्टार टीम दिए गए लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 20 ओवर में 108 रन ही बना पाई। इस तरह डायमंड 11 टीम ने 11 स्टार टीम को 48 रनों से हरा दिया जिसमें मलजीत सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 04 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

---------------

   

सम्बंधित खबर