टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप-दिल्ली की टीम ने जयपुर को 2 विकेट से हराया

T20 Cricket Championship - Delhi beat Jaipur by 2 wickets


कठुआ, 03 जनवरी । 14वीं पुलिस शहीद स्मारक उत्तर जोन टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 के 13वें दिन कठुआ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कल्याणी सीए जयपुर और एलबी शास्त्री दिल्ली के बीच खेला गया।

यह मैच टूर्नामेंट के 13वें दिन शाम के सत्र में खेला गया। कल्याणी सीए जयपुर और एलबी शास्त्री दिल्ली के बीच हुए इस मैच में कल्याणी सीए जयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। टीम के मुख्य स्कोरर उदय रहे जिन्होंने 22 गेंदों में 2 चैकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर बनाया। अखिलेश ने 14 गेंदों में 5 चैकों की मदद से 24 रन बनाए। 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एल बी शास्त्री दिल्ली टीम ने 17.2 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर आसानी से 120 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। कौशल सुमन ने 19 गेंदों में 4 चैकों और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए जबकि आनंद बीर सिंह ने 10 गेंदों में 1 चाैके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। इस तरह एल बी शास्त्री दिल्ली टीम ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। अरुण पुंधीर ने 4 ओवरों में 9 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

---------------

   

सम्बंधित खबर