मांडू प्रखंड के बंजी गांव में चला टीबी 100 डेज कैंपेन, 124 लोगों की हुई जांच

शिविर में शामिल स्वास्थ्य कर्मी

रामगढ़, 9 जनवरी (हि.स.) । भारत सरकार देश को टीबी मुक्त बनाना चाहती है। कोई भी व्यक्ति टीबी का मरीज ना रहे, इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर पूरे देश में टीबी 100 डेज कैंपेन चलाया जा रहा है। गुरुवार को रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत बंजी गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में टीबी 100 डेज कैंपेन के तहत शिविर लगाया गया।

इस शिविर में 124 ग्रामीणों की जांच की गई। सभी व्यक्तियों का बलगम जांच और एक्स रे किया गया है। शिविर में शामिल अधिकारियों ने बताया कि 7 दिसंबर 2024 से शुरू हुए इस अभियान को 17 मार्च 2025 तक चलाया जाना है। इसीलिए सरकार ने टीबी हारेगा और देश जीतेगा का नारा दिया है। रामगढ़ जिले में 60 साल से उपर वाले व्यक्ति, धूम्रपान करने वाले, शराब सेवन करने वाले, पूर्व के टीबी रोगियों, उनके संपर्क में रहने वाले लोगों, शूगर के मरीजों, टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति को चिन्हित कर बलगम जांच, एक्स रे निःशुल्क किया जा रहा है। जिन लोगों में भी टीबी का संक्रमण नजर आएगा उन्हें दवाइयां दी जाएगी।

इस शिविर में डब्ल्यूएचओ के कंसल्टेंट डॉक्टर आरूध, एमओआईसी मांडू सीएचसी डॉक्टर रश्मि, एसटीएस मांडू पंकज कुमार, सीएचओ शगुफ्ता यासमीन, एलटी अमित कुमार, एक्स-रे टेक्निशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, एएनएम, बीटीटी, सहिया साथी, सहिया और एनटीईपी हेल्थ वर्कर शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर