पंचायतों को टीबी मुक्त करने में राज्य में धमतरी जिला दूसरे स्थान पर

धमतरी, 30 अप्रैल (हि.स.)।स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के अटल बिहारी बाजपेयी आडिटोरियम में बुधवार 30 अप्रैल को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया व आयुक्त सह संचालक डा प्रियंका शुक्ला द्वारा टीबी मुक्त पंचायत अभियान अंतर्गत राज्य में सबसे ज्यादा पंचायतों को टीबी मुक्त करने में दूसरे स्थान पर रहने पर धमतरी जिला सम्मानित किया गया।

इसी तरह से सरगुजा जिले को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2024 के सभी सूचकांकों में राज्य भर में दूसरा रैंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यूएल कौशिक,जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा प्रिय कंवर, जिला क्षय अधिकारी समन्वयक आशीष वैष्णव व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर