बीटीसी सीईएम ने केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह से की मुलाकात

बीटीसी सीईएम ने बीटीआर में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह से मुलाकात की।

कोकराझार (असम), 06 दिसम्बर (हि.स.)। बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद (सीईएम) प्रमोद बोडो ने बीटीसी कार्यकारी पार्षद विल्सन हासदा के साथ आज नई दिल्ली में केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत सिंह से मुलाकात की।

इस बैठक के दौरान, सीईएम बोडो ने केंद्रीय मंत्री को बीटीआर को कौशल विकास के क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए बीटीसी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को रोजगारपरक कौशल प्रदान करने और उद्यमशीलता के अवसरों को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों को उजागर किया, जिससे क्षेत्र में सतत विकास और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित हो सके।

केंद्रीय मंत्री ने बीटीआर में कौशल विकास ढांचे को मजबूत बनाने के मिशन के लिए अपना समर्थन देने की बात कही। इस सहयोग से क्षेत्र में युवाओं के सशक्तिकरण और रोजगार के अवसरों को बड़ा प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर