बीटीसी गठन के लिए शपथग्रहण समारोह 5 अक्टूबर को

कोकराझार (असम), 3 अक्टूबर (हि.स.)। कोकराझार में बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) की 5वीं कार्यकारिणी गठन के लिए शपथग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बोडोलैंड के विकास और समृद्धि के एक नए अध्याय की शुरुआत करते हुए हग्रामा मोहिलारी आगामी 5 अक्टूबर को बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद के रूप में 5वीं कार्यकारिणी के पार्षदों के साथ शपथ ग्रहण करेंगे।

इस ऐतिहासिक अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। यह गौरवशाली समारोह कोकराझार के बोडोफा नगर स्थित बीटीसी सचिवालय के खेल मैदान में आयोजित होगा तथा बीटीआर के अन्य जिलों में भी लाइव प्रसारण किया जाएगा।

असम सरकार के मुख्य सचिव डॉ. रवी कोटा शपथ ग्रहण समारोह का संचालन करेंगे। साथ ही बीटीसी के प्रधान सचिव आकाश दीप त्रिदीप दैमारी को बीटीसी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में कार्यभार ग्रहण की शपथ दिलाएंगे।

दिन का कार्यक्रम बीटीसी के प्रधान सचिव आकाश दीप द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से शुरू होगा। इसके बाद दोतमा, थुलुंगापुर स्थित बोडोफा यूएन ब्रह्म के समाधि स्थल, देवरगांव स्थित बोडोलैंड समाधि स्थल तथा बीटीसी विधानसभा भवन के समक्ष स्थित बोडोफा यूएन ब्रह्म की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी।

गौरतलब है कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य बीटीसी की लोकतांत्रिक यात्रा के इस शुभ क्षण पर अपनी जिम्मेदारियां संभालते हुए पूरे क्षेत्र को विकास, शांति और प्रगति की दिशा में आगे ले जाने के संकल्प को साकार करेंगे। ज्ञात हो कि बीटीसी का चुनाव 22 सितंबर को हुआ था। मतों की गिनती 26 सितंबर को हुआ था। बीपीएफ ने 40 में से 28 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के साथ परिषद की सत्ता हासिल की है।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर