कोकराझार (असम), 08 अक्टूबर (हि.स.)। प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और सरकारी कार्यों में रुकावटों को दूर करने के लिए बोडोलैंड टेरिटोरिटल काउंसिल (बीटीसी) प्रशासन ने छुट्टी स्वीकृति के दिशानिर्देशों को सख्त किया है।
बीटीसी के सीईएम के प्रधान सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी बीटीसी अधिकारी और कर्मचारी ईएल या सीसीएल जैसी छुट्टियों के लिए, आपातकालीन स्थितियों को छोड़कर, सक्षम प्राधिकारी से पूर्व स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
आदेश में कहा गया है कि अधिकारी और कर्मचारी अर्जित अवकाश और सीसीएल जैसी छुट्टियां बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति के ले रहे हैं, जिससे सरकारी कार्य प्रभावित हो रहा है।
आदेश में कहा गया है, कुछ अपरिहार्य और अप्रत्याशित आपात स्थितियों को छोड़कर, अर्जित अवकाश, सीसीएल आदि जैसी छुट्टियां लेने की इच्छा रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले से आवेदन करना होगा और वह सक्षम प्राधिकारी से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही अवकाश पर जा सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा