कोलकाता में आईआईटी खड़गपुर के शोध पार्क में टीसीएस ने उन्नत अनुसंधान केंद्र की स्थापना की

कोलकाता, 28 नवंबर (हि.स.)। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के साथ साझेदारी में कोलकाता के न्यू टाउन स्थित शोध पार्क में एक उन्नत अनुसंधान केंद्र की स्थापना की है। यह केंद्र डिजिटल स्वास्थ्य, रोबोटिक्स और इंटेलिजेंट सिस्टम्स जैसे क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले अनुसंधान को बढ़ावा देगा।

इस अनुसंधान केंद्र में तीन अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं, जहां 150 से अधिक टीसीएस वैज्ञानिक विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करेंगे। ये प्रयोगशालाएं मुख्य रूप से सेंसर और संचार, एज कंप्यूटिंग और विश्लेषण, और रोबोटिक्स और दृश्य कम्प्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान करेंगी। वैज्ञानिकों को अत्याधुनिक उपकरणों तक पहुंच प्रदान की जाएगी, जो एज कंप्यूटिंग, एम्बेडेड सिस्टम्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) जैसी उन्नत तकनीकों में नवाचार को तेज करेंगी।

केंद्र में एक ग्राहक अनुभव केंद्र भी होगा, जहां टीसीएस के विभिन्न उद्योगों जैसे खनन, कृषि, स्वास्थ्य सेवा, विनिर्माण, और खुदरा क्षेत्र के ग्राहक टीसीएस द्वारा विकसित मौलिक अनुसंधान अवधारणाओं का अनुभव कर सकेंगे। इसके साथ ही, यहां कार्यशालाओं का आयोजन होगा, जिनमें टीसीएस के वैज्ञानिक, उद्योग विशेषज्ञ और आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर मिलकर उद्योग की समस्याओं के समाधान पर काम करेंगे।

टीसीएस अनुसंधान केंद्र आईआईटी खड़गपुर सहित अन्य शैक्षणिक भागीदारों के साथ साझेदारी में अनुसंधान कार्यक्रमों का संचालन करेगा। यह केंद्र टीसीएस और आईआईटी खड़गपुर के बीच लंबे समय से चले आ रहे मजबूत संबंधों को और मजबूत बनाएगा।

टीसीएस का यह प्रयास शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग कर व्यापार और समाज में सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने की उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। भविष्य में ऐसे ही और प्रयोगशालाएं स्थापित करने की योजना इस केंद्र की सफलता पर आधारित होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर