सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रोजगार की मांग को लेकर टेट अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

कोलकाता, 03 अप्रैल (हि. स.)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के कारण एक झटके में लगभग 26 हजार शिक्षाकर्मियों ने नौकरियां खो दी है। इस फैसले के बाद गुरूवार को 2022 टेट (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) उम्मीदवारों ने नौकरी की मांग को लेकर विधाननगर में विकास भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई।
सूत्रों के अनुसार, 2022 प्राथमिक टेट पास अभ्यर्थियों ने डीएलएड ऐक्य मंच के बैनर तले गुरुवार को विकास भवन अभियान का आह्वान किया। नौकरी अभ्यर्थियों के वहां पहुंचते ही सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें भवन से काफी पहले ही रोक दिया। इसके बाद पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हाथापाई हो गई जिससे स्थिति तनावपूर्ण बन गई। आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को विकास भवन के सामने से बलपूर्वक हटा दिया।
विदेश गाजी नाम के एक टेट पास नौकरी अभ्यर्थी ने कहा, सरकार कह रही है कि काफी नौकरियां हैं। यह स्पष्ट होना चाहिए कि उनमें से कितने पद खाली हैं। 2022 के इतने साल बाद, अब तक कोई भर्ती नहीं हुई है। हम सड़कों पर बैठे हैं। भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि करीब पांच साल बाद राज्य में प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम भी समय पर प्रकाशित किया गया लेकिन उस पैनल से कोई नियुक्ति नहीं की गई। पता चला है कि कई कानूनी जटिलताओं के कारण भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा