
सोनीपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। रोहित गोदारा-नवीन बाक्सर
गैंग के सात सक्रिय शूटरों को सोनीपत सेक्टर-7 फ्लाईओवर से विदेशी और देसी अवैध हथियारों
तथा 197 जिंदा गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। यह सभी आरोपी हरियाणा, पंजाब, दिल्ली
और चंडीगढ़ में गैंगवार की गंभीर वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
रविवार देर रात हुई कार्रवाई में एसटीएफ ने गैंग के सात सदस्यों
रोहित उर्फ कटवालिया, मोहम्मद साजिद, मानव कुमार, विकास पाल, हैप्पी सिंह, जबर जंग
सिंह और विजय कुमार को काबू किया। इनके पास से सात पिस्टल (पांच विदेशी फैक्ट्री मेड
और दो देसी काउंटर मेड), 122 राउंड 30 बोर, 75 राउंड 9 एमएम और अतिरिक्त मैगजीन बरामद
हुईं। साथ ही आठ मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए गए। सात में से पांच आरोपी 22-23 वर्ष
के हैं, जबकि साजिद और जबर जंग 29 वर्ष के बताए गए हैं।
मुख्य आरोपी रोहित उर्फ कटवालिया, सोनीपत का रहने वाला है।
उसने सभी शूटरों को एक जगह इकट्ठा किया था। जांच में स्पष्ट हुआ कि गैंग एक बड़ी वारदात
के लिए हथियारों की सप्लाई, पैसे की व्यवस्था, टारगेट की रेकी और फायरिंग की तैयारी
कर रहा था। एसटीएफ के अनुसार रोहित गोदारा गैंग हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान
में लंबे समय से सक्रिय है। गैंग के प्रमुख सदस्य फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग चुके
हैं और वहीं से अपने नेटवर्क को चलाते हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से यह गैंग युवाओं
को अपराध के लिए उकसाता है।
एसटीएफ का कहना है कि इस गैंग ने हाल ही में भिवानी कोर्ट
परिसर में लवजीत की हत्या करवाई थी। इसके अलावा दादरी शहर में अस्पताल संचालकों से
फिरौती मांगने और फायरिंग की धमकी देने का मामला भी सामने आया था। विदेश में बैठकर
गैंग लगातार फिरौती, सुपारी और हमलों का नेटवर्क संचालित करता है।
एसटीएफ सोनीपत ने पहले भी इसी गैंग के खिलाफ एक बड़ा मामला
दर्ज किया था, जिसमें तीन अपराधियों को पकड़ा गया था। उसी जांच की कड़ी में यह नई कार्रवाई
संभव हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



