संदेशखाली में नई राजनीतिक हलचल, भाजपा नेत्री के घर पहुंचे टीएमसी विधायक
- Admin Admin
- Nov 26, 2025
उत्तर 24 परगना, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में बुधवार सुबह अचानक राजनीतिक तापमान बढ़ गया, जब तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुकुमार महातो भाजपा नेत्री रेखा पात्र के घर पहुंच गए। उनके साथ स्थानीय टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप मलिक सहित कई नेता भी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, एसआईआर प्रक्रिया के तहत एनुमरेशन फॉर्म सही तरीके से भरा जा रहा है या नहीं, इसकी समीक्षा करने के लिए टीएमसी विधायक सुकुमार महातो घर-घर जा रहे हैं। इसी क्रम में वे रेखा पात्र के पाटरपाड़ा स्थित घर पहुंचे।
हालांकि उस समय रेखा पात्र घर पर मौजूद नहीं थीं। घर पर उनके ससुर और सास थे, जिनसे विधायक और अन्य नेताओं ने बातचीत की। विधायक ने उनसे पूछा कि फॉर्म सही तरह से भरा गया है या नहीं, और आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही रेखा पात्र के बीमार ससुर के प्रति टीएमसी नेताओं ने संवेदना भी जताई।
टीएमसी नेताओं की इस ‘अचानक’ मुलाकात पर भाजपा नेत्री रेखा पात्र ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे “गंभीर साजिश” बताते हुए कहा—
“इसके पीछे तृणमूल की गंदी राजनीतिक योजना है। वे यह देखना चाहते हैं कि कैसे रेखा पात्र को कमजोर किया जाए और संदेशखाली की आंदोलनकारी महिलाओं का संघर्ष खत्म कर दिया जाए। इसी उद्देश्य से वे मेरे घर पहुंचे थे।”
उल्लेखनीय है कि रेखा पात्र लोकसभा चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार भी थीं और संदेशखाली में महिलाओं के आंदोलन की प्रमुख आवाज़ के रूप में उभरी थीं। ऐसे में टीएमसी नेताओं का उनके घर जाना राजनीतिक मायनों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



