सहकारी बैंक में नौ करोड़ का घोटाला, पूर्व तृणमूल नेता गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

नदिया, 07 मार्च (हि. स.)। सहकारी बैंक से नौ करोड़ रुपये के गबन करने आरोप में नदिया जिलान्तर्गत कृष्णानगर से तृणमूल के पूर्व वरिष्ठ नेता शिवनाथ चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि शिवनाथ के कृष्णानगर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष रहते समय, कई ग्राहकों ने शिकायत की थी कि उन्हें उनकी जमा राशि वापस नहीं मिली। कुल मिलाकर उन पर लगभग बैंक पर नौ करोड़ रुपये गबन करने के आरोप लगे थे। इस घटना में ग्राहकों ने शिवनाथ समेत कई बैंक अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की जांच के बाद शुक्रवार को शिवनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता नंदिता घोष का दावा है कि तत्कालीन तृणमूल नेता ने न केवल कृष्णानगर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से बल्कि कालीनगर सोसाइटी से भी 14 करोड़ रुपये का गबन किया है। जिले की राजनीति में उनका इतना प्रभाव था कि पुलिस अधिकारी उनसे डरती थी।
हालांकि, शिवनाथ चौधरी का दावा है कि उन्हें राजनीतिक साजिश में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें उनका पैसा वापस नहीं मिला। बाद में उनका सारा पैसा वापस कर दिया गया, तो धोखाधड़ी का सवाल नहीं उठता। कृष्णानगर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चुनाव होने के बाद से ही मेरे खिलाफ शिकायतें दर्ज की जा रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा