बंगाल के लोगों के अधिकारों के लिए तृणमूल कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा : ममता बनर्जी
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
कोलकाता, 01 जनवरी (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ अपना 26वां स्थापना दिवस मनाया। पार्टी की स्थापना एक जनवरी 1998 को हुई थी। इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य के लोगों के अधिकारों के लिए पार्टी का संघर्ष जारी है और भविष्य में भी जारी रहेगा। सबसे पहले, मैं आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। इसके साथ ही, आज हमारी पार्टी का स्थापना दिवस भी है। इस वर्ष के स्थापना दिवस के अवसर पर, मैं आपके साथ मेरे द्वारा लिखा और संगीतबद्ध एक गीत साझा कर रही हूं। इस गीत को प्रसिद्ध गायक श्री इंद्रनील सेन ने गाया है। बंगाल के लोगों के अधिकारों के लिए हमारा संघर्ष जारी है और आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। जय हिंद! जय बांग्ला! वंदे मातरम! तृणमूल कांग्रेस जिंदाबाद! मां-माटी-मानुष जिंदाबाद, ममता बनर्जी ने फेसबुक पर लिखा।
इस अवसर पर तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने फेसबुक पर पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और बलिदान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, तृणमूल देश और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए समर्पित है। मैं सभी तृणमूल कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और बलिदान को सलाम करता हूं। वे हमारी पार्टी की रीढ़ हैं। नए साल में, आइए हम भविष्य के संघर्षों के लिए नए जोश के साथ तैयारी करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय