
कोलकाता, 07 मार्च (हि.स.)। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी शानदार तृणमूल कांग्रेस की नजर 26वें विधानसभा चुनाव पर है। इसके मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला तृणमूल कांग्रेस की आठ मार्च को भव्य रैली निकालने की योजना है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को भव्य रैली निकाली जाएगी। यह रैली न केवल कोलकाता में, बल्कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है।
तृणमूल सूत्रों के अनुसार, महिला तृणमूल की सदस्य शनिवार को अपराह्न तीन बजे रवींद्र सदन में एकत्र होंगी। रैली शाम चार बजे शुरू होगी जो रवीन्द्र सदन से निकलकर डोरीना क्रॉसिंग तक जाकर समाप्त होगी। चूंकि अभी राज्य में उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं चल रही हैं। इसे देखते हुए पार्टी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य और शशि पांजा सहित पार्टी की महिला विधायक और सांसद माइक्रोफोन पर नारे या भाषण देने के बजाय पोस्टर और होर्डिंग्स के साथ मार्च करेंगी। राज्य भर के सभी जिलों में एक ही समय पर एक ही नारे और पोस्टर के साथ रैली निकाली जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा