डीटीओ ने चलाया जांच अभियान, आठ गाड़ियों को ठोका 3.80 लाख का जुर्माना

इन गाड़ियों पर लगाया गया जुर्माना

रामगढ़, 9 अक्टूबर (हि.स.)। रामगढ़ जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने गुरुवार को जांच अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों के फिटनेस और अन्य कागजातों की जांच की। इस दौरान आठ गाड़ियों को उन्होंने 3 लाख 80 हजार 202 रुपए का जुर्माना लगाया है। जांच के दौरान बीआर 26 जीसी 9195 को 15650, एचआर 58 ई 9742 को 104650, एनएल 01 एल 0506 को 30651, एनएल 01 एल 7904 को 1650, जेएच 01 बीपी 7646 को 47650, जेएच 12 एच 1273 को 84650, जेएच 02 एबी 6043 को 64650, एमएच 46 बीयू 2319 को 30651 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर