उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

मुंबई, 30 मार्च, (हि. स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के कारण, 25 फरवरी से लेकर 1 मई, 2025 तक 66 दिनों का ब्लॉक निर्धारित किया गया था, उसे अब 10 मई, 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन/विस्तार किया जाएगा।पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 22933 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सांगानेर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा यह ट्रेन 05 मई, 2025 तक सांगानेर और जयपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। ट्रेन संख्या 22934 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को सांगानेर से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा तथा यह ट्रेन 06 मई, 2025 तक जयपुर और सांगानेर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 20951 ओखा-जयपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 05 मई 2025 तक के लिए खातीपुरा स्टेशन तक बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 20952 जयपुर-ओखा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06 मई, 2025 तक खातीपुरा स्टेशन से चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस को 09 मई, 2025 तक के लिए फुलेरा और रींगस के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। इसलिए, यह ट्रेन रेनवाल स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 14701 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस को 09 मई, 2025 तक के लिए रींगस और फुलेरा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। इसलिए, यह ट्रेन रेनवाल स्टेशन पर रुकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार