सोनीपत: भाजपा की नीतियों का जन-जन पहुंचने का संकल्प लें : प्रदीप सांगवान

सोनीपत, 11 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बरोदा हलके से पूर्व प्रत्याशी

प्रदीप सांगवान ने कहा कि चलो गांव चलो बस्ती कार्यक्रम के तहत भजपा की नीतियों को

जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लें। ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर भाजपा की जनकल्याणकारी

नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प को दोहराया। गांव चिड़ाना और जवाहरा में आयोजित

इस कार्यक्रम में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए ग्रामीणों

का विश्वास जीता।

शुक्रवार को सोनीपत के बरोदा हलके में प्रदीप सांगवान ने चलो

गांव चलो बस्ती अभियान के अंतर्गत गांव चिड़ाना और जवाहरा में ग्रामीणों को संबोधित

करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाया है।

धारा 370 और 35ए को समाप्त कर देश के एकीकरण का नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने

हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार की भी सराहना की और कहा कि प्रदेश सरकार नायाब कार्यों

के साथ हर वर्ग की खुशहाली सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा

विकास के पथ पर अग्रसर है।

प्रदीप ने ग्रामीणों को 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

पर यमुनानगर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने का निमंत्रण

दिया। उन्होंने कहा कि यह रैली संविधान के प्रति सम्मान और सामाजिक एकता का प्रतीक

होगी। इस अवसर पर महेंद्र चिड़ाना, डॉ. राममेहर राठी, जितेंद्र शर्मा, सूरत सिंह, सरपंच

इंद्रपाल, टिंकू सरपंच, जस्सा प्रधान, पंकज शर्मा, भरथ सिंह रोड़, सोनु मलिक सहित अनेक

कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह दौरा भाजपा की ग्रामीण स्तर तक पहुंच और जनसंपर्क को मजबूत

करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर