आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, परिवार को मिले न्यायः भूपेंद्र सिंह हुड्डा
- Admin Admin
- Oct 10, 2025
रोहतक, 10 अक्टूबर (हि.स.)। आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है। पूर्व सीएम का कहना है कि जब इस लेवल के अधिकारी को ऐसा कदम उठाना पड़ा तो यह प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप होना दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इस मामले में आईपीएस वाय पूरन कुमार को न्याय मिलना चाहिए। हरियाणा सरकार भी उच्च स्तरीय जांच करें और परिवार को संतुष्ट करें। साथ ही उन्होंने कहा की जांच ऐसी होनी चाहिए कि निर्दाेष को फंसाया ना जाए और दोषी को बख्शा ना जाए। शुक्रवार शाम को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने रोहतक स्थित आवास पर पहुंचे थे और इस वह दौरान पत्रकारों से करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है।
-------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल



