भागलपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर मुशहरी गाँव के समीप एक तालाब में गुरुवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक सुरज मांझी 37 वर्ष) शिवनंदनपुर मुशहरी गाँव के रहनेवाले थे।
परशुराम मांझी ने बताया कि मेरे भाई सुरज मांझी आज सूबह 10.30 बजे घर से निकलकर शौच करने जा रहे थे। चापाकल खराब होने पर तालाब से पानी लाने के लिए गए हुए थे। पैर फिसलने के कारण तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई। आते जाते ग्रामीणों ने तालाब में उनके शव को देखा। फिर सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर